logo

जोधपुर... कम हो रहा है कोरोनावायरस का कहर, 173 नए मामले, 7 संक्रमित की हुई मौत

जोधपुर में कोरोना का कहर कम होता नजर आ रहा हैं। शहर में शुक्रवार को कोरोना के 7 संक्रमित मरीजों की मौत हुई, वहीं 173 पॉजिटिव मिले। 950 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। शहर में शुक्रवार को 2575 संदिग्धों की कोविड जांच का नतीजा जारी किया गया। इसमें पॉजिटिविटी दर 6.71 प्रतिशत रही।

मई के 28 दिन में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 708, पॉजिटिव 32,841 और डिस्चार्ज 48,874 हो गए हैं। जबकि जनवरी से अब तक के संक्रमितों का आंकड़ा देखें तो 68,514 मरीज संक्रमित मिले, इनमें से डिस्चार्ज 62918 हुए। वहीं 1152 की महामारी ने जान ले ली। शुक्रवार को एमजीएच में एक भी मौत नहीं हुई।

एम्स में भर्ती सुभाष नगर पाल रोड के नरेंद्र मेहता(63), भीलों की ढाणी ओसियां की साऊकंवर (65), धर्मनारायण हत्था पावटा की सावित्री देवी (76) एवं बाबूलाल (77) की मौत हुई।
एमडीएम में भर्ती शेरगढ़ के नाथूराम (82), बावड़ी की समुदी (59), फलोदी की देवी (74) की मौत हुई।

ब्लैक फंगस संक्रमित पोस्ट कोविड मरीज की मौत

ब्लैक फंगस संक्रमित पोस्ट कोविड मरीज की मौत हुई। रामदेव नगर निवासी श्रवण (42) की मौत एमडीएम में हुई। मरीज 7 मई के कोविड संक्रमित हुआ था। इसके बाद 19 मई को रिपोर्ट निगेटिव आई।जानकारी के अनुसार मरीज को डायबिटीज भी थी। 21 मई को मरीज ईएनटी विभाग में आया। 


यहां प्रारंभिक जांच के बाद ब्लैक फंगस की जांच भी कराई गई। इसमें संक्रमण मिला। मरीज हाईफ्लो मास्क पर ऑक्सीजन पर था। इसके चलते ऑपरेशन कर पाना संभव नहीं था। मरीज को गुरुवार को अचानक सांस लेने में रुकावट हुई ओर देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। गौरतलब है कि अब तक ब्लैक फंगस संक्रमित सात मरीजों की मौत हो चुकी है। 55 मरीज भर्ती हैं, इनमें से 54 पोस्ट कोविड और एक कोविड पॉजिटिव भी ब्लैक फंगस से संक्रमित होकर भर्ती हैं। 40 मरीजों का उपचार किया जा चुका है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण आ रहा काबू में, 7 दिन में घटी 55% रफ्तार

राजस्थान में लॉकडाउन सफल होता नजर आ रहा हैं जहां कोरोना का संक्रमण अब काबू में दिखाई दे रहा हैं। हर दिन आने वाले आंकड़ों की रफ्तार में बहुत कमी आई हैं। राज्य में शुक्रवार को 2,648 नए केस मिले हैं, जबकि 11,177 मरीज रिकवर हुए। अच्छी बात ये है कि मरीजों की मौत का आंकड़ा भी एक दिन पहले के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। शुक्रवार को कोरोना से इलाज के दौरान 78 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। बीते 7 दिन का रिपोर्ट देखे तो नए संक्रमित केस की रफ्तार 55 फीसदी तक की कमी आई है, जबकि मौत की संख्या में 30 फीसदी की गिरावट। राज्य में 17 ऐसे जिले रहे हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से भी कम रही है।


6
18436 views